Raksha Bandhan 2021 Wishing Script For Blogger -- TECHZONE WORLD

Raksha Bandhan 2021 Wishing Script For Blogger -- TECHZONE WORLD

 

Raksha Bandhan 2021 Wishing Script For Blogger





Raksha Bandhan 2021 Wishing Script 2021 दोस्तों सबसे पहले आपको हमारी तरफ से रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जैसा कि आप जानते हैं कि India मे हर त्यौहार को बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है। आज के इस आर्टिकल में मैंं आपको Raksha Bandhan 2021 Wishes, Happy Raksha Bandhan Quotes, Happy Raksha Bandhan Wishes, Raksha Bandhan Shayri इत्यादि के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं। आज केेेे इस आर्टिकल में मैं आपको Happy Raksha Bandhan Viral Script For Blogger के बारे में भी विस्तृत जानकारी दूंगा। दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो शायद आपको पता होगा आप हर Festival Seasons मैं Wishing website बना कर घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं।





Raskhsbhandan script

आज के समय में Whatsapp हर कोई Use करता है ऐसे में अगर आप रक्षाबधन विशिंग वेबसाइट बनाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं तो उन्हें देख कर भी अच्छा लगेगा। और ऐसे में आप अपने दोस्तों को एक नया सरप्राइज गिफ्ट भी दे सकते हैं। अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आपकी कोई भी  Wishing Website वायरल होती है तो आपको इनसे लाखों रुपए की Earning हो सकती है। तो चलिए अब आपका ज्यादा समय ना खराब करते हुए सीधे अपने Topic की ओर बढ़ते हैं।

What Is Rakha Bandhan ( रक्षाबधन क्यों मनाया जाता है)

यह पर्व श्रावण मास के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इसके कई अर्थ है जैसे कि जब भगवान कृष्ण को उनकी बहन ने उनके हाथ पर चोट लगने पर एक एक कपड़ा बांधा था तभी से इस पर्व को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह त्यौहार भाई बहनों की प्रेम का प्रतीक है इसमें भाई अपनी बहन को उसके संपूर्ण जीवन की रक्षा करने का वचन देता है।

          इस पर्व को नहीं केवल भारत में बल्कि कई अन्य राज्य में भी मनाया जाता है। इस त्यौहार का अर्थ होता है भाई अपनी बहन को सदैव खुश रखेगा और उनके जीवन को एक अच्छा मार्गदर्शन करेगा।

Raksha Bandhan Date -

रविवार, 22 अगस्त 2021

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आप Raksha Bandhan Website कैसे बनाएंगे। सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि यह विशिंग वेबसाइट कैसे बनता है आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके विशिंग वेबसाइट के बारे में पढ़ सकते हैं।

Wishing Script क्या है?

दोस्तों विशिंग स्क्रिप्ट में आपको एक ब्लॉक में कुछ कस्टम सी चीज मिलेंगे। इस ब्लॉग को अट्रैक्टिव लुक देखकर किसी स्क्रिप्ट बनाए जाते हैं। इसमें आपको सिर्फ Raksha Bandhan Shayri, Pictures और Quotes इत्यादि मिल सकते हैं। जिसे आप अपने दोस्तों को सेंड कर के कुछ नया उन्हें दिखा सकते हैं। विशिंग स्क्रिप्ट कैसे होता है Live Demo देखने के लिए नीचे दिए Link पर Click करके देख सकते हैं।

See Live Demo

अगर आप यहां से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने Wishing वेबसाइट को एक नया लुक देना होगा जिसके लिए आपको एक डोमिन की भी जरूरत पड़ेगी। विशिंग स्क्रिप्ट डाउनलोड लिंक मैंने आपको नीचे दे दिया है वहां पर क्लिक करके इस Script को बहुत ही आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको स्क्रिप्ट को अच्छे से Customize करना होगा जिसमें कि आपको अपने गूगल ऐडसेंस के एड्स ध्यान पूर्वक लगाने होंगे। फिर आप ब्राउज़र में जाकर अपने Script को Paste कर दें बस अब आपका काम हो गया बन गई आपकी Website तो चलिए मैं आपको Detail में समझाता हूं।

              आज के टाइम में यह Method बहुत ही Popular है। इससे लाखों लोग आजमा कर अपने Blog से अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें आपको Whatsapp Sharing का Option मिल जाता है जो कि एक बहुत ही अच्छा Method है Script को Viral करने के लिए ।

Download Raksha Bandhan Wishing Script -

अगर आप रक्षाबंधन विशिंग स्क्रिप्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए Link पर Click करके Download कर सकते हैं।


यह एक .txt फाइल के रूप में मिलेगी । इसको आप को ध्यान पूर्वक Download करना है उसके बाद आप Notepad+ मैं Open कर ले फिर इसे अच्छे से Customize करें।

How To Install This Wishing Script Step By Step Guide -

Step 1 -  सबसे पहले आप Blogger पर अपना एक Blog बना ले। इसके बाद आपको Domain Buy करना है उसे अपने ब्लॉगर के साथ अटैच करना है।

Step 2 - फिर आप डैशबोर्ड को ओपन करें और वहां पर थीम ऑप्शन को सिलेक्ट करें। फिर आपको एक Option मिलेगा Revert To Classic Theme का इसे Select करना है ।

Step 3 - जो आपने Script Code कॉपी किया था उसे यहां Paste कर दें। उसके बाद Save के Option पर क्लिक कर दें। अब आपको गूगल एनालिटिक आईडी ऐड करनी है।

Step 4 - बस अब आपका दिवाली विशिंग स्क्रिप्ट तैयार हो चुका है अब इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें भी शेयर करने के लिए कहे।

ऊपर दिया वेबसाइट सिर्फ आप को समझाने के लिए यहां पर आपको अपने खुद के ऐडसेंस एड्स लगाने हैं। वेबसाइट के ऊपर और नीचे दो जगहों पर आप ऐडसेंस एड्स लगा सकते हैं । यहां पर मैंने आपको सिर्फ समझाने के लिए बताया है मैंने किसी भी प्रकार का ऐडसेंस एड्स नहीं लगाया ।  आप इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड करके अपना एक विशिंग वेबसाइट बना सकते हैं यह एक जेनुइन स्क्रिप्ट है ।

How To Viral Raksha Bandhan Script 2021 -

आपने जो भी Wishing Website बनाई है उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको 2 महीने पहले से ही कार्य करना होगा इसके लिए आपको सबसे पहले सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम इत्यादि पर शेयर करना है। अगर आपका फेसबुक टि्वटर अकाउंट है और आपकी दो से ढाई हजार फॉलोअर हैं तो कोशिश करें हर दिन आप मिनिमम 300 आदमियों तक अपने URL को शेयर करें।

        दूसरा सबसे आसान तरीका यह है कि आपको अपने ब्लॉक के लिए Paid Promotion करना भी होगा। इससे भी आपको काफी हद तक फायदा होगा लेकिन अगर आप यह ट्रिक यूज करते हैं तो इसके लिए आपको कुछ Amount में Pay करना होगा।

Raksha Bandhan Quotes 2021 


Dear Sister, On This Occasion I Promise To You
I Always Solve All Problem In Your Life
I Love You Sister.


Happy Raksha Bandhan
To The Best Sister In The World.

Raksha Bandhan Status 


मेरी प्यारी बहना को इस पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं,
 भगवान आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करें।

Sister is a person who always love and care
She is a person who understands your thoughts and emotions
She is a person who assists you in any difficult situations.
I love you my dear sister. Wish you a Happy Raksha Bandhan

मेरी प्यारी और राजदुलारी बहना हैप्पी रक्षाबंधन।


Thanks For Reading...........

Raksha Bandhan 2021 Wishing Script For Blogger -- TECHZONE WORLD
4/ 5
Oleh